अरविंद केजरीवाल मानहानि केस में अरुण जेटली मंगलवार को दूसरे दिन दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे. इस मामले में केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने जेटली को क्रॉस एग्जामिन किया. जेठमलानी ने जिरह के दौरान तंज किया और कहा कि जो नेता अपना चुनाव हार गया हो उसकी क्या इज्जत? इस मामले में 15 और 17 मई को भी क्रॉस इग्जामिनेशन जारी रहेगी.