अप्रैल का समय चल रहा है और सुबह घर से निकलने पर मई की दोपहर सा महसूस होने लगा है. ऐसा लगने लगा है कि वैशाख के महीने में जेठ की गर्मी से सामना हो रहा है. सच में जिस तरह अप्रैल की शुरुआत में मौसम हम महसूस कर रहे हैं, उससे तो यही लग रहा है कि सूरज जल रहा है. तो संभल जाइए क्योंकि धरती तप रही है.