जेवर के पास हुए दर्दनाक वारदात की....जेवर से बुलंदशहर कार से जा रहे एक परिवार को बदमाशों ने बंधक बना लिया...जिसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया गया...इतना ही नहीं बदमाशों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी....आरोप है कि बदमाशों ने महिलाओं के साथ गैंगरेप की...वहीं विरोध करने पर ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी......कार में कुल 8 लोग सवार थे...जिसमें 4 महिलाएं ...2 पुरूष और 2 बच्चे शामिल थें... परिवार देर रात करीब डेढ़ बजे बुलंदशहर में एक रिश्तेदार को देखने अस्पताल जा रहा था... ..6 बदमाशों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया...जिनके पास तमंचे चाकू और सरिया थी...