गुजरात में बदमाश बेखौफ हैं. सूरत के पूना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कृष्णा सर्कल के पास विधाता ज्वैलर्स की शॉप में पांच बदमाशों ने धावा बोला और लाखों के जेवर लूटकर फरार हो गए. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें मुंह पर कपड़ा और सिर पर हेलमेट पहने हुए पांच बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक बदमाश शॉप में मौजूद शख्स को पकड़कर खींचते हुए दूसरा बदमाश उस पर पिस्टल ताने और तीसरा बदमाश उसे धमकाते हुए दिख रहा है, बाकी दो बदमाश सफेद रंग के बोरे में गहने भर रहे हैं. वीडियो देखें.