यूपी के प्रयागराज में चोरों के हौसले बुलंद है. यहां के नवाब गंज इलाके में 4 से 5 चोरों ने मिलकर एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. शातिर चोर ज्वेलरी शॉप का शटर ढीला कर तिजोरी उठा ले गए. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि चोरों ने किस तरह से शटर को ढीला किया और फिर वहां से तिजोरी लेकर भाग गए. पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है.