मध्यप्रदेश के झाबुआ में हुए ब्लास्ट में 90 लोगों की मौत हो गई, जबकि 125 लोग हादसे में घायल हैं. जब धमाके की परतें खुली तो दंग करने वाली सच्चाई सामनेआने लगी. ये साफ हो गया कि ब्लास्ट जिलेटिन की छड़ों में हुआ था.