scorecardresearch
 
Advertisement

झारखंड की चुनावी जंग की उलटी गिनती

झारखंड की चुनावी जंग की उलटी गिनती

झारखंड में चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. चुनाव आयोग आज तारीखों का ऐलान कर सकता है. आपको बता दें कि इस वक्त झारखंड में बीजेपी की सरकार है. झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2020 को पूरा हो रहा है. उससे पहले नई सरकार का गठन कर लिया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर सकते हैं. चुनाव की घोषणा के साथ झारखंड में चुनाव आचार सहिंता लागू हो जाएगी.

The Election Commission of India (EC) will announce the schedule for Jharkhand assembly elections at 4.30PM on Friday. The tenure of the assembly ends on 5 January. This will be the fourth assembly election in Jharkhand since the state was formed in 2000. Bharatiya Janta Party (BJP) is the ruling party in the 81 member Jharkhand legislative assembly under chief minister Raghubar Das who has completed a five year term.

Advertisement
Advertisement