झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 25 साल बाद फिर से पढ़ाई शुरू करेंगे. उन्होंने सोमवार को देवी महतो इंटर कॉलेज की ग्यारहवीं क्लास में दाखिला लिया है. झारखंड के शिक्षा मंत्री सिर्फ 10 वीं पास हैं. विरोधियों की बातों से तंग आकर मंत्री जगरनाथ महतो ने ये फैसला लिया. इस वीडियो में देखें पूरे मामले पर क्या बोले झारखंड के शिक्षा मंत्री.
Jharkhand Human Resource Development (HRD) minister Jagarnath Mahto on Monday applied for admission in class 11 in a government-affiliated inter college. The 53-year-old minister has filed his application at Devi Mahto Inter College in Bokaro district as he has decided to resume his education after 25 years. Watch the video.