झारखंड के राज्यपाल डॉ. सैयद अहमद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के बाद भाषण देते समय अचानक बेहाश होकर गिर पड़े. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, ब्लड प्रेशर के कारण उन्हें ये बेहोशी हुई थी. डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है.
Jharkhand governor faints while delivering i day address