झारखंड में भूख से एक और मौत की खबर आई है. झरिया में एक रिक्शा चालक की भूख हो गई. 40 साल के बैजनाथ दास के घर में अनाज का एक दाना नहीं था. वो बीमार होने के कारण रिक्शा भी नहीं चला पा रहा था. मामला गरमाने के बाद राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने मामले की जांच के आदेश देते हुए आनन-फानन में मृतक की पत्नी को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपए का दिया. हम आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही झारखंड के सिमडेगा में भूख से एक बच्ची की मौत हो गई थी.