झारखंड के सरायकेला में उम्मादी भीड़ ने एक शख्स को अपना शिकार ऐसा बनाया कि उसकी जान चली गई. तबरेज नाम के शख्स को पुलिस ने पहले तो मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पकड़ा और फिर उसे जमकर मारा पीटा. अस्पताल में तबरेज की मौत हो गई. जो वीडियो सामने आया है उसमें तबरेज से राम के नाम के नारे लगवाने पर भीड़ तुली है. झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग पर आजतक संवाददाता सिद्धार्थ ने नेताओं से की बात. देखें ये वीडिया.