झारखंड में सरकार बनाने के फॉर्मूले पर करीब करीब सहमति बन गई है. 81 सीटों वाली विधानसभा में जेएमएमएम, कांग्रेस, आरजेडी गठबंधन के खाते में कुल 47 सीटें आई हैं. 27 तारीख को सोरेने शपथ ले सकते हैं. उनकी पार्टी के 6 मंत्री बन सकते हैं तो कांग्रेस के पांच और आरजेडी का एक मंत्री होगा.