scorecardresearch
 
Advertisement

देखें क्या हुआ जब कार के इंजन से मिला एक अजगर

देखें क्या हुआ जब कार के इंजन से मिला एक अजगर

झारखंड के सरायकेला में एक कार की इंजन में अजगर घुस गया.  ड्राइवर ने जब कार चलाने की कोशिश की तो इंजन से आवाज आने पर उसने कार बंद कर दी.  जांच हुआ तो पता चला कि कार की इंजन में अजगर घुस आया है.  इसके बाद लोगों की मदद से अजगर को खींचकर बाहर निकाल गया और फिर वनकर्मियों ने उसे जंगल में छोड़ दिया.

A huge python was recovered from the engine of a car in Jharkhand. When the driver turned on the engine of the car, a noise started coming out of the engine. Hearing the noise, the driver turned off the engine. Later, when the engine of the car was checked, a huge python was found inside it. With the help of locals, the python was taken off from the engine and was handed over to the forest department.

Advertisement
Advertisement