तारा शाहदेव के फरार पति रंजीत उर्फ रकीबुल ने रांची में पुलिस और प्रशासन के नाम चिट्ठी लिखकर अपनी बेगुनाही पेश की है. रंजीत ने अपना ड्राइविंग लाइसेंस और दूसरे कागजात दिखाकर खुद की पहचान बतायी है, वही तारा शाहदेव पर आरोप लगाया है कि वो तो अपने भाई बाप के लिए 15 लाख रुपये मांग रही थी.