बिहार में मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और ताजा ताजा जेडीयू विधायक दल के नेता बने नीतीश कुमार के बीच सियासी जंग अब खुलकर सामने आ गई है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए कमर कसकर तैयार हैं तो जीतनराम मांझी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं. इस वक्त मांझी दिल्ली में हैं और गौर करने वाली बात ये है कि उन्होंने पीएम मोदी से अलग से मिलने का वक्त मांगा है तो क्या अब मोदी का साथ चाहते हैं मांझी.