scorecardresearch
 
Advertisement

अहमदाबाद यात्रा छोड़ दिल्ली वापस लौट रहे हैं शाह, JJP के साथ करेंगे बैठक

अहमदाबाद यात्रा छोड़ दिल्ली वापस लौट रहे हैं शाह, JJP के साथ करेंगे बैठक

हरियाणा में निर्दलीय के अलावा बीजेपी को मिल सकता है जेजेपी का साथ. बीजेपी की हरियाणा ईकाई और जेजेपी की पहले दौर की बैठक होगी, जिसमें गठबंधन के सभी बिंदुओं पर चर्चा होगी. फाइनल मुहर अमित शाह के साथ दुष्यंत चौटाला की बैठक के बाद लगेगी. जेजेपी के साथ अहम बैठक के लिए गृहमंत्री अमित शाह अपनी अहमदाबाद की यात्रा बीच में छोड़ कर दिल्ली वापस लौट रहे हैं.

The battle of Haryana is getting interesting day by day. The Jannayak Janta Party (JJP) may likely announce an alliance with the Bharatiya Janata Party (BJP) in Haryana, sources have said. Haryana BJP unit and JJP will have a first-round meeting, in which all the points of the alliance, will be discussed. The final seal, on the alliance, will be put after the meeting of Dushyant Chautala with Amit Shah. Leaving his Ahmedabad tour in the middle, BJP leader Amit Shah is returning to Delhi, for this important meeting.

Advertisement
Advertisement