जम्मू कश्मीर में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच खंड विकास परिषद (बीडीसी) के चुनाव हुए. बीडीसी चुनाव के लिए राज्य भर के पंचों और सरपंचों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जम्मू कश्मीर में गुरुवार को पहली बार हुए बीडीसी चुनाव में 98.3 प्रतिशत मतदान हुआ. अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद हुए चुनाव का कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने बहिष्कार किया था. जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने बीडीसी चुनाव नतीजों पर की आजतक संवाददाता सुनील भट्ट से खास बातचीत. देखें ये रिपोर्ट.