जेएनयू फिर बवाल मच गया. छात्रों के दो गुटों के बीच जबर्दस्त नारेबाजी हुई. बवाल मचा था एक व्याख्यान पर. कश्मीर के मुद्दे पर व्याख्यान था केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का. दरअसल इस हंगामे की वजह थी जेएनयू में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का जम्मू कश्मीर पर लेक्चर। कल शाम करीब चार से पांच बजे के बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का जेएनयू के कन्वेंशन सेंटर में व्याख्यान था. लेकिन मंत्री के आने से पहले छात्रों का एक धड़ा विरोध में नारेबाजी करने लगा.