scorecardresearch
 
Advertisement

उमर खालिद ने की एक हफ्ते में 800 कॉल

उमर खालिद ने की एक हफ्ते में 800 कॉल

जेएनयू में आतंकी अफजल गुरु के समर्थन में कार्यक्रम करने और देश विरोधी नारे लगाए जाने के मामले के मास्टरमाइंड उमर खालिद के दो नंबरों 987396XXXX और 995387XXXX की कॉल डीटेल से पता चला है कि उसने 3 फरवरी से 9 फरवरी के बीच 800 से ज्यादा फोन कॉल किए. जिनमें से 38 कॉल जम्मू-कश्मीर की गई हैं और 65 कॉल वहां से इन नंबरों पर रिसीव की गई हैं.

Advertisement
Advertisement