scorecardresearch
 
Advertisement

जेएनयू में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हुए, क्रैक किया JNU एंट्रेंस एग्जाम #Vertical

जेएनयू में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हुए, क्रैक किया JNU एंट्रेंस एग्जाम #Vertical

अगर जज्बा हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं. JNU में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे रामजाल मीणा करोड़ों लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं. उन्होंने दिन रात मेहनत कर JNU की प्रवेश परीक्षा पास की है. अब वो यहां रशियन भाषा में एडमिशन ले रहे हैं. अब बस उनका एक ही सपना बचा है, वो सपना है आइएएस बनने का. तीन बच्चों के पिता रामजाल मीणा की कहानी जरूर देखिए, ये सभी को प्रेरणा देने वाली है.  

Advertisement
Advertisement