JNU Sedition Case: जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार(Kanhaiya Kumar) पर अब देशद्रोह का केस चलेगा. दिल्ली की केजरीवाल की सरकार ने देशद्रोह का केस चलाने की अनुमति दे दी है. कन्हैया समेत तीन लोगों पर देशद्रोह का आरोप है. पुलिस ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कन्हैया कुमार और 2 अन्य के खिलाफ देशद्रोह के मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी. बता दें कि चुनाव के दौरान बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर ये आरोप लगाया कि वो कन्हैया कुमार को बचा रही है. इस मुद्दे पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को खूब घेरा था. उस दौरान आम आदमी पार्टी इस आरोप से बचती नजर आई.
Delhi government has given its sanction for chargesheet against Kanhaiya Kumar in jnu sedition case. The permission is in connection with a 2016 sedition case. On January 14, the police had filed a charge sheet against Kumar and others, including former Jawaharlal Nehru University students Umar Khalid and Anirban Bhattacharya. Kanhaiya was accused of raising alleged anti-national slogans at the Jawaharlal Nehru University campus on February 9, 2016 during a protest action against the death sentence handed out to Afzal Guru, a convict in the 2002 Parliament attack case.