scorecardresearch
 
Advertisement

कब पकड़े जाएंगे JNU 'नकाबपोश हमलावर'

कब पकड़े जाएंगे JNU 'नकाबपोश हमलावर'

तीन दिन और चार रात बीत चुके हैं लेकिन जेएनयू में घुसकर छात्रों पर हमला करने वालों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है.  इससे छात्रों और वहां के टीचरों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है.  आज जेएनयू के छात्र और शिक्षकों का एक गुट मंडी हाउस से जंतर मंतर तक मार्च करने वाला है. छात्रों और शिक्षकों का दल सुबह दस बजे जेएनयू के गंगा ढाबा में इकट्ठा होगा और फिर वहां से  बसों से मंडी हाउस पहुंच जाएगा.  मंडी हाउस से सुबह 11 बजे मार्च शुरू होगा.  छात्र और शिक्षक जेएनयू को वीसी को  हटाने की मांग कर रहे हैं.

Security has been increased at the main gate of Jawaharlal Nehru University ahead of a protest march by the varsity students union at 12 pm on Thursday. To protest against Sunday violence that had 36 people, including JNUSU president Aishe Ghosh injured the students' union have called for a citizens march from Mandi House to the Ministry of Human Resource Development.

Advertisement
Advertisement