फीस बढ़ोतरी के खिलाफ जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स संसद मार्च कर रहे हैं. सुबह 10 बजे से हजारों की संख्या में मार्च पर निकले छात्रों की पुलिस से झड़प भी हुई जिनमें कई घायल हो गए. जेएनयू छात्र संघ के सदस्य मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव से मिलेंगे और फीस बढ़ोतरी को लेकर अपनी बात रखेंगे. इस बीच पुलिस रास्ता खाली कराने के लिए छात्रों को हटा रही है. हालांकि छात्र हट नहीं रहे हैं. पुलिस की रणनीति है कि रास्ता खाली कराकर ट्रैफिक को नॉर्मल किया जाए. छात्रों को हटाने से पहले इलाके की स्ट्रीट लाइट बंद कर दी गईं.
Thousands of students from Jawaharlal Nehru University (JNU), who were marching towards Parliament in protest against the massive hike in hostel fees on Monday, were lathi-charged, leaving some of them grievously injured. The students were stopped at many places. The protesters said they would not relent until the government withdraws the hike.