scorecardresearch
 
Advertisement

हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे JNU के छात्र, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे JNU के छात्र, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) स्टूडेंट्स का फीस बढ़ोतरी के खिलाफ संसद मार्च शुरू हो गया है. करीब दो से तीन हजार स्टूडेंट मार्च निकाल रहे हैं. जेएनयू गेट पर लगाए गए तीन बैरिकेड को छात्रों ने तोड़ दिया है. अब छात्र बेर सराय रोड पर बने आखिरी बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. जेएनयू कैंपस के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.

The students of Jawaharlal Nehru University(JNU) on Monday took out a protest march against the hostel fee hike and to save public education and appeal to MPs to take up the cause. Clashes erupt between students and police as cops tried to stop their protest to the Parliament. Watch Ground Report.

Advertisement
Advertisement