जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष (Aishe Ghosh) ने बुधवार रात को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दुर्गापुर (Durgapur) में सीपीआईएम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया. आइशी घोष ने यहां नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) को लेकर जमकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर हमला किया. आइशी घोष ने अपने भाषण में कहा कि इस देश के युवा रोजगार (Employment) चाहते हैं और इस मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी सीएए और एनआरसी लेकर आई. इससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि दुर्गापुर आइशी घोष का होमटाउन है. वीडियो देखें.