दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एक बार फिर हिंसा का मामला सामने आया है. जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) ने दावा किया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने हिंसा को अंजाम दिया है. इसी बीच गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश दिए हैं कि आईजी लेवल की एक अधिकारी की कमेटी बनाकर जल्द ही गृह मंत्रालय को रिपोर्ट दी जाए. देखें वीडियो.
Some masked goons entered the JNU Sabarmati and other hostels and thrashed students with sticks and rods on Sunday. JNUSU president Aishe Ghosh was badly injured in the attack. Union Home Minister Amit Shah has spoken to Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik to take stock of the situation in Jawaharlal Nehru University and asked joint CP rank official to investigate and submit a report over the violence.