दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के बाद देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है. इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज भी शामिल रहे. फिल्म डायरेक्टर-लेखक अनुराग कश्यप, विशाल ददलानी, स्वारा भास्कर समेत कई हस्तियां यहां पर जुटीं और अपना विरोध दर्ज कराया. देखें वीडियो.
Sunday night masked goons attacked students of JNU who were peacefully protesting against the fee hike. several students and teachers were injured in the attack. Bollywood celebrities condemn the attacks.