scorecardresearch
 
Advertisement

ओवैसी बोले- सीलमपुर हिंसा में दनादन ग‍िरफ्तारियां, JNU केस में क्‍यों नहीं?

ओवैसी बोले- सीलमपुर हिंसा में दनादन ग‍िरफ्तारियां, JNU केस में क्‍यों नहीं?

JNU हिंसा मामले में पुलिसिया कार्रवाई पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कई सवाल खड़े किए हैं. ओवैसी ने अंजना ओम कश्यप की खास बातचीत में कहा कि दिल्ली पुलिस के पास CCTV रिकॉर्डिंग नहीं है. सर्वर डैमेज हो गया. पीएम की भतीजी का पर्स चोरी हो गया था, तो 700 पुलिसवालों ने 200 CCTV फुटेज खंगालकर 2 दिन में पर्स खोज कर लिया था. साथ ही उन्‍होंने कहा कि JNU में जो गुंडे थे वो सारे ABVP से हैं, उन्हें मालूम है कि उनके सैयां सत्ता में हैं और वो उन्हें ही बचाएंगे.

Advertisement
Advertisement