JNU हिंसा पर जमकर राजनीति हो रही है. कांग्रेस का सीधा आरोप है कि हिंसा के लिए गृह और मानव संसाधन विकास मंत्रालय जिम्मेदार है. दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली पुलिस के बहाने केंद्र सरकार पर एक साथ हमला बोला. तो वहीं बीजेपी भी इस मामले पर पलटवार करने से पीछे नहीं हट रही है. देखिए रिपोर्ट.
Delhi CM Arvind Kejriwal blamed the Centre for the violence at Jawaharlal Nehru University (JNU). Delhi CM defended the Police which has faced widespread criticism for failing to take action.