scorecardresearch
 
Advertisement

JNU हिंसा: दिल्ली पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुप के 37 लोगों की पहचान की

JNU हिंसा: दिल्ली पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुप के 37 लोगों की पहचान की

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की विशेष जांच दल (SIT) ने यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप की पहचान की है. इस ग्रुप में कुल 60 सदस्य शामिल थे. इस ग्रुप के 37 लोगों की पहचान की जा चुकी है. सूत्रों के मुताबिक इस ग्रुप में करीब 10 ऐसे लोग शामिल थे, जो कैंपस से संबंध नहीं रखते थे, यानी कि बाहरी थे. देखें वीडियो.

Sources in the Delhi Police said that the Special Investigation Team (SIT) probing the violence at Jawaharlal Nehru University (JNU) has identified 37 people from a 60 member WhatsApp group Unity Against Left. For more details watch this video.

Advertisement
Advertisement