Jawaharlal Nehru University(JNU) हिंसा के खिलाफ सड़क पर उतरे बॉलिवुड सितारे- अनुभव सिन्हा, अनुराग कश्यप, दीया मिर्जा, विशाल भारद्वाज, तापसी पन्नू जैसी हस्तियां हुईं विरोध प्रदर्शन में शामिल. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए अनुराग कश्यप ने कहा- जनता कभी दंगे नहीं करती. सालों से यही चलता आ रहा है कि जब दंगे फसाद कराने होते हैं तो बाहर के असमाजिक तत्व घुसते हैं, वही दंगे कराते हैं. नता कभी दंगे नहीं करती. दंगे कराने वाले लोग अलग से ही बुलाए जाते हैं, या तो वो राजनीतिक होते हैं या फिर असामाजिक.
Several Bollywood personalities including directors Vishal Bhardwaj, Anurag Kashyap, Zoya Akhtar and actors Taapsee Pannu, Richa Chadha among others join protest against JNU violence at Carter Road in Mumbai. Condemning the brutal attack on JNU students, director Anurag Kashyap said, We are not fools. We are watching. We know how riots are caused, how these situations are created. We can see what you want to do and what is your intention and where you are taking us. We wont let you take us there, Kashyap said.