दिल्ली पुलिस ने JNU हिंसा मामले में पहली FIR दर्ज कर ली है. इस मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. पुलिस सूत्रों की मानें, जो वीडियो सामने आए हैं उनमें कुछ की पहचान की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिशें भी की जा रही हैं. पुलिस के मुताबिक, अभी तक कुल 23 लोग घायल हैं उन्हें एम्स से रिलीज किया जा चुका है.
Police have registered the first FIR on Monday in connection with violence in Jawahar Lal University on Sunday evening, Delhi Police sources said. The FIR has been registered under relevant sections relating to damage of public property damage, and rioting. Devendra Arya, DCP (South-West) said, We have taken cognizance of matter and have registered an FIR. Social media and CCTV footage will be part of the investigation.