scorecardresearch
 
Advertisement

JNU Violence: शहर- शहर छात्र कर रहे विरोध, कब पकड़े जाएंगे गुनहगार?

JNU Violence: शहर- शहर छात्र कर रहे विरोध, कब पकड़े जाएंगे गुनहगार?

JNU में नकाबपोशों के हमले को तकरीबन 48 घंटे बीत गये, मगर हमलावरों के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है. इस बीच आज क्राइम ब्रांच ने जांच की कमान संभाल ली, 3-3 FIR दर्ज किये गये हैं. जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आईशी घोष के खिलाफ दो FIR हुए, ये FIR सेक्युरिटी गार्ड्स पर हमले और सर्वर रुम में तोड़फोड़ की वजह से किये गये हैं. उधर हमले के खिलाफ देशभर के विश्वविद्दायलयों में प्रदर्शन हुए. कोलकाता से लेकर मुंबई, अहमदाबाद से लेकर हैदराबाद तक छात्रों ने अपने आक्रोश का प्रदर्शन किया. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement