दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी(JNU)में रविवार शाम को कई नकाबपोशों ने लाठी-डंडों के साथ कैंपस में छात्रों पर हमला किया. इस दौरान कई छात्र घायल हुए. आजतक संवाददाताओं ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों से बात की. उन्होंने बताया कि फोन लगाने पर भी नहीं आई पुलिस. जानें की रविवार रात को कैंपस क्या हुआ.
Several students and teachers were left injured when a group of masked men and women stormed the JNU campus armed with sticks and rods. Aaj Tak correspondents reached out to the students present inside the campus on the fateful night. Listen in to the students.