scorecardresearch
 
Advertisement

JNU violence: छात्रों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय घेरा, जमकर की नारेबाजी

JNU violence: छात्रों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय घेरा, जमकर की नारेबाजी

जेएनयू हिंसा को लेकर देर रात तक पूरे देश में आक्रोश देखने को मिला. दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर से लेकर मुंबई और अलीगढ़ तक छात्र सड़कों पर उतरे. जेएनयू में हुए हमले के बाद एक बार फिर छात्रों ने दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर को अपना निशाना बनाया.  जेएनयू के अलावा जामिया और दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पुलिस हेडक्वार्टर को घेर लिया और जमकर नारेबाजी शुरू कर दी.

Hundreds of students from different universities in the national capital staged a protest outside the old Delhi Police headquarters at ITO after violence broke out at the Jawaharlal Nehru University. Students from the JNU were joined by those from Delhi University and Jamia Millia Islamia. The protesters raised slogans and demanded that police leave the JNU campus.

Advertisement
Advertisement