बॉलीवुड एकट्रेस स्वरा भास्कर की मां ईरा भास्कर ने आजतक से जेएनयू हिंसा, ट्रोलिंग और अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की. ईरा भास्कर ने कहा कि उन्हें स्वरा भास्कर पर गर्व है क्योंकि वो इतने विरोध के बाद भी अपने बिलीफ पर कायम हैं. साथ ही उन्होंने JNU VC जगदीश कुमार पर किसी की भी बात ना सुनने का आरोप लगाया. देखें आजतक संवाददाता कमलजीत की ये रिपोर्ट.