जेएनयू हिंसा केस में दिल्ली पुलिस अब संदिग्ध छात्रों से पूछताछ में जुट गई है. लेकिन दिल्ली पुलिस ये नहीं जान पाई है कि जेएनयू मे हिंसा करने वाले नकाबपोश कौन थे. जब तक कि आजतक ने ऑपरेशन जेएनयू के जरिये नकाबपोशों के चेहरों से नकाब नहीं हटा दिया. इसमें पहले अक्षत अवस्थी और रोहित शाह के चेहरे बेनकाब हुए और अब हिंसा में शामिल लड़की की सच्चाई भी आजतक ही देश के सामने लेकर आया जिसके बाद अब पुलिस आजतक के स्टिंग में कैद हुए जेएनयू के तीनों गुनहगारों से पूछताछ का मन बना रही है. लेकिन दिक्कत ये है कि आजतक के ऑपरेशन में बेनकाब हुए तीनों नकाबपोश अब आउट ऑफ रीच हो चुके हैं. देखें वीडियो.