भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर उस समय तनाव और भगदड़ के हालात बन गए, जब सेना की भर्ती में शामिल होने के लिए भुवनेश्वर पहुंचे छात्रों पर आरपीएफ और जीआरपी ने बल प्रयोग किया. ये सभी छात्र बिहार और उत्तर प्रदेश के बताए जा रह हैं. जानकारी के मुताबिक, ये छात्र बिना रिजर्वेशन के जनरल कोच के बजाय पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के रिजर्व कोच में रिजर्व कोच के यात्रियों की सीटों पर कब्जा कर यात्रा कर रहे थे. इसपर यात्रियों ने इसका विरोध किया और विवाद बढ़ गया. इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी को छात्रों के साथ जोर-जबरजस्ती करनी पड़ी.