जोधपुर में एक पुलिसकर्मी की बर्बरता सामने आई है. एक शख्स ने मास्क ना पहनने की गलती क्या कर दी, आरोपी पुलिसकर्मी ने उसे ऐसे दबोचा कि उसकी जान जाते-जाते बची-पुलिसवाले ने पहले तो मास्क ना पहने शख्स का चालान करना चाहा. जब वो नही रुका तो उसे खदेडकर पकड़ लिया और उस पर घूंसों की बारिश कर दी. तस्वीरें देखकर आप समझ जाएंगे कि कैसे पुलिस वाले ने उसे घुटनों में जकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की.
Police thrashed a man in Jodhpur after heated argument over wearing of mask. Police says, The man was not wearing a mask and got into a fight with policemen, even tore their uniform. Watch this video.