नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी आसाराम की दो मांगों पर मंगलवार को जोधपुर कोर्ट में सुनवाई होगी. एक मांग है कि आसाराम खुद से जुड़ी खबरों पर प्रतिबंध चाहते हैं और दूसरी मांग है अपने इलाज के लिए एक महिला वैद्य को जेल में आने की इजाजत.