शनिवार का दिन आसाराम पर भारी पड़ सकता है. जोधपुर से इंदौर, इंदौर से सूरत और सूरत से भोपाल और भोपाल से फिर इंदौर. पुलिस आसाराम को आज कभी भी कानूनी शिकंजे में कैद कर सकती है. जोधपुर से पुलिस की एक टीम भी इंदौर के लिए रवाना हो चुकी है.