नैतिकता और धर्म की खोल में समाये पाखंड की एक-एक परत उघरने लगती है तो सामने आती है किसी आसाराम की हकीकत. एक नाबालिग लड़की ने यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया तो आसाराम को जेल जाना पड़ा. लेकिन इधर कानून के रखवाले और आसाराम के पूर्व राजदारों ने सनसनीखेज खुलासा किया है उनके बेशरम कोडवर्ड्स पर.