scorecardresearch
 
Advertisement

BJP के लिए अवसर से ज्यादा आपदा न बन जाए सच‍िन पायलट का पार्टी में आना!

BJP के लिए अवसर से ज्यादा आपदा न बन जाए सच‍िन पायलट का पार्टी में आना!

राजस्थान में जिस तरह की राजनीति चल रही है, वह कांग्रेस के लिए भले ही आज एक काला अध्याय हो, लेकिन आने वाले दिनों में बीजेपी के लिए भी सिरदर्द बन सकती है. अगर सच‍िन पायलट के कंधों के सहारे बीजेपी ने सीएम अशोक गहलोत को पटकनी दे दी, तो बीजेपी के सामने सबसे बड़ी समस्या होगी क‍ि राज्य से बीजेपी का मुख्यमंत्री कौन होगा- वसुंधरा राजे, गजेंद्र स‍िंह शेखावत या फिर बीजेपी का कोई दूसरा दिग्गज.

Advertisement
Advertisement