मुरली मनोहर जोशी ने जसवंत सिंह की किताब पर कड़ा ऐतराज़ ज़ताया है. उन्होंने आजतक से ख़ास बातचीत में जसवंत के जिन्ना प्रेम पर ख़ूब ख़री-खोटी सुनाई. जसवंत ने किताब में जिन्ना को तो सेक्यूलर बताया ही, सरदार पटेल और नेहरू को विभाजन के लिए जिम्मेदार ठहराया है.