भिंड में ट्रक से कुचलकर एक पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया है. संदीप शर्मा नाम का 35 वर्षीय पत्रकार बाइक से जा रहा था, पीछे से एक ट्रक ने उसे कुचल दिया. आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं, ट्रक ने रास्ता बदलकर बाइक सवार को जिस तरह से कुचला, उससे साफ लग रहा है कि कोई हादसा नहीं है. आरोप है कि संदीप शर्मा ने पिछले साल एक पुलिस अफसर का स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें पुलिस वाला बालू माफिया से पैसा लेते कैमरे में कैद हुआ था. शक जताया जा रहा है कि स्टिंग ऑपरेशन की वजह से पत्रकार का कत्ल हुआ और उसे हादसे की शक्ल देने की कोशिश की गई. फिलहाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है लेकिन ट्रक चालक फरार है.