scorecardresearch
 
Advertisement

UP: BJP अध्यक्ष बनने के बाद CAA पर जेपी नड्डा की पहली रैली, बीच रास्ते में उमड़े समर्थक

UP: BJP अध्यक्ष बनने के बाद CAA पर जेपी नड्डा की पहली रैली, बीच रास्ते में उमड़े समर्थक

बीजेपी के अध्यक्ष बनने के बाद आज जेपी नड्डा आगरा में सीएए पर रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. इस दौरान आगरा जाते हुए ग्रेटर नोएडा में समर्थकों ने जेपी नड्डा का स्वागत किया है. ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ जेपी नड्डा का स्वागत किया गया. जेपी नड्डा आज अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. देखें वीडियो.

BJP National President JP Nadda meets supporters in Greater Noida on his way to Agra where he will address a rally on Citizenship Amendment Act, later in the day. In his first visit to UP after being elected as BJP Chief, JP Nadda will address pro Citizenship Amendment Act in Agra.

Advertisement
Advertisement