scorecardresearch
 
Advertisement

राहुल गांधी पर नड्डा का पलटवार, बोले- सीमित बुद्धि का प्रदर्शन कर रहे

राहुल गांधी पर नड्डा का पलटवार, बोले- सीमित बुद्धि का प्रदर्शन कर रहे

चीनी सेना से खूनी संघर्ष के दौरान लद्दाख के गलवान में भारत के 20 जवान शहीद हो गए. इस खबर से पूरे देश में गुस्सा है और विपक्षी पार्टियां भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रही हैं. जवानों की शहादत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने पूछा कि सरकार ने भारतीय सेना के जवानों को बॉर्डर पर बिना हथियारों के क्यों भेजा था. इस पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर हमला किया है. नड्डा ने कहा कि ऐसा बोलकर राहुल गांधी फौज का मनोबल गिरा रहे हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि इस तरह के सवाल पूछकर वह अपनी सीमित जानकारी का प्रदर्शन कर रहे हैं.

On the martyrdom of the soldiers, Congress leader Rahul Gandhi has tried to surround the central government. In his tweet he asked why the government had sent Indian Army soldiers without arms on the border. On this, Bharatiya Janata Party President JP Nadda has attacked back Rahul Gandhi. Nadda said that by saying this, Rahul Gandhi is dropping the morale of the army. Watch video.

Advertisement
Advertisement