एक जज की मौत, उस मौत पर उठते सवाल, सियासी दांव-पेंच..यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट के भीतर टकराव की नौबत और उनके सबके बीच एक बडा फैसला..फैसला ये कि सीबीआई के स्पेशल जज बीएच लोया की मौत की फाइल सुप्रीम कोर्ट ने एक झटके में बंद कर दिया ..साफ कहे दिया शक की रत्ती भर गुंजाइश नहीं..जज लोया स्वाभाविक मौत मरे..इसलिए विशेष जांच की गुंजाइश खत्म हुई.