मोबाइल टावरों के खिलाफ शूरू की गई अभिनेत्री जूही चावला की मुहिम रंग लाई है. जूही ने मालाबार में अपने घर के सामने औऱ आसपास लगे मोबाइल टावरों से निकलने वाली रेडिएशन को लेकर सरकार से शिकायत की थी. सरकार ने उनकी बात मान ली है.