पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली मुंबई के विक्रोली से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. कांबली ने अपने हक में प्रचार करने के लिए फ़िल्म स्टार सुनील शेट्टी को बुला रखा था. बारिश की वजह से सुनील शेट्टी वहां पहुंच नहीं पाए. बेचारे कांबली, करते तो क्या करते. बारिश में ही प्रचार करना पड़ा.